Download Free Audio of नमस्कार सभी सज्जनो... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

नमस्कार सभी सज्जनों को 2021 की शुभकामनाए , जेसा की आप जानते ही है ,पहले कोरोना वेशविक बीमारी का संकट परिसर ओर कार्यशील व्यक्तियों पर , आज सेंकड़ों परिवार कंपनी पर आश्रित है, तथा कस्टमर भी शामिल है उनकी मंगल कामना करता हूँ , इस दरमियान 1 ओर संकट महादेव का कांड हुआ , दूध का जला छाछ भी फूँक फूँक कर पीता है , अतः आप सभी भाइयों से अनुरोध करूंगा , आप सब व्यवस्था बनाने मे सहयोग करे, जो अव्यवस्था नुकसान का कारण बनती है , उसे जड़ से खत्म करे ओर साफ सफाई फायर फाइटिंग साधनों की रक्षा करे, सचेत रहे सावधान रहे , सभी खाती मशीनों से माल नहीं चिपकाये , बिजली बोर्ड से दूरी बनाए , इलेक्ट्रिशियन भैया भी अपने विवेक से कमप नी की अनुमति लेकर जो गलत हो उसे तुरंत सही करे ना की किसी के बताने का इंतजार करे , पालिस हाल , लेबर निवास कंपनी मे कोई भी असावधानी नहीं हो आदेश का इंतजार मत करे , अन्य कोई भी हानि कारक कारण हो उसकी सूचना देवे ,कोई भी कर्मचारी हो समाधान करने मे सहायता करे , आपसे सहयोग की कामना करता हु , फिर कनफर्म करे कि होली पर भी अवकाश नहीं रहेगा, सभी खाती ,पालिस , लेबर कनफर्म करे , पहले ही काम बंद की सेंचुरी लग चुकी काम बंद रह चुका, भारी नूकसान अ ब ओर नहीं । सहयोग समझ के लिए धन्यवाद.