Download Free Audio of कुल्हड़ पिज्जा कपल... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

कुल्हड़ पिज्जा कपल मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल्हड़ पिज्जा शॉप में काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी ने ही कपल का एमएमएस वीडियो सिर्फ 20 हजार रुपए के लिए लीक कर दिया. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर MMS वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला कर्मचारी को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी के खराब काम के चलते उसे निकाल दिया गया था. Kulhad pizza couple  ने बीते 20 सितंबर को एमएमएस लीक मामले में FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने IPC की धारा 384 (जबरन वसूली) और 509 (एक महिला की गरिमा का अपमान) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत  मामला दर्ज किया था. आरोपी महिला ने बीते 7 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट बनाकर कुल्हड़ पिज्जा शॉप के ओनर को मैसेज कर 20 रुपए की मांग की थी और पैसा न देने पर mms लीक करने की धमकी दी थी. महिला ने मैसेज के जरिए अपनी बैंक डिटेल भेजी थी और पैसे भेजने के लिए डेडलाइन भी दी थी. महिला के बैंक डिटेल की मदद से पुलिस ने उसे बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, गिरफ्तारी से पहले उसने कुल्हड़ पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो लीक कर दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल (Kulhad pizza couple Viral Video) हो गया था. बीते गुरुवार को कुल्हड़ पिज्जा शॉप के ओनर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि AI के जरिए उनके फेक वीडियो जनरेट किया गया है. इसके साथ ही कपल ने लोगों से वीडियो न शेयर करने की अपील की थी.