Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
महेन्द्र सींग धोनी ( माहि ) तूने तो हमे जित का मतलब समझाया , जित कर हमारे दिल को तूने उसमे अपना घर बसाया है, युही नहीं तुमको कहते थे हम माहि, तूने ही तो हमारे हर सपने को हमे जिताकर सुलझाया है, चाहे वर्ल्ड कप हो, चाहे हो चैम्पियंस ट्रॉफी, तूने हर एक मुकाम को हमारे देश का सरताज बनाया है, पहले भी यह जित का माहौल बनता था, पर असली मजा तबसे आया जबसे तूने बल्ला घुमाया है, जब जब घुमाया तेरा हेलीकॉप्टर शॉट तो, सामने वाले को घुटनो पर बैठने का मोहताज बनाया है, कहते है सचिन को क्रिकेट का भगवान, उस भगवान से कुछ कम नहीं तुने अपना मुकाम पाया है, हमेशा दिल में रहेगा तेरा नंबर सात, इसीलिए हर जित के लिए हमने तुम्हारा ही नाम बुनाया है, भले ही तुने छोड़ दिया हो क्रिकेट खेलना, आखरी गेंद पर जिताने का मज़ा तुनेही हमको सिखाया है, अर्पितकुमार महेन्द्र सींग धोनी ( माहि ) के लिए एक छोटीसी रचना Happy Birthday M. S. Dhoni