Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
साल जगह नतीजा 2010 हरारे भारत छह विकेट से जीता 2010 हरारे भारत सात विकेट से जीता 2015 हरारे भारत 54 रन से जीता 2015 हरारे जिम्बाब्वे 10 रन से जीता 2016 हरारे जिम्बाब्वे दो रन से जीता 2016 हरारे भारत 10 विकेट से जीता 2016 हरारे भारत तीन रन से जीता भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला मेलबर्न में रविवार (छह नवंबर) को खेला जाएगा। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच होगा। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी। एक तरफ, भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है तो दूसरी ओर जिम्बाब्वे उलटफेर करने में माहिर है। ऐसे में टीम इंडिया को उसके खिलाफ सावधान रहना पड़ेगा। भारतीय टीम चार मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की तलाश है। अगर टीम इंडिया का अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द भी हो जाता है तो सात अंकों के साथ वह आगे बढ़ जाएगी। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है। जिम्बाब्वे चार मैच में तीन अंकों के साथ पहले ही बाहर हो चुका है।ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के लिए मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, प्लेन में कैमरामैन बना यह खिलाड़ी, VIDEO भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी20 फॉर्मेट में छह साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच 22 जून 2016 को हरारे में मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीती थी।भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली है। इनमें भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है। संयोग से सारे मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले गए हैं। ऐसे में पहली बार किसी दूसरे मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।