Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
ये इस वक़्त की बड़ी खबर है| कल्याण, डोम्बिवली, उल्हासनगर, बदलापुर, अम्बरनाथ और आसपास के इलाको के कई उद्योजको ने, अपने बिज़नेस में बढ़ोतरी देखि है| सूत्रों का केहना है की, ये सभी लोग सुपर पावर अलायन्स नामक, एक बिज़नेस रेफरल नेटवर्किंग ग्रुप का हिस्सा है| इस ग्रुप में कुल मिलकर, १५० मेंबर है, जो अलग अलग चैप्टर में मौजूद है| ये सभी मेंबर, हफ्ते में एक दिन मिलते है, अपने बिज़नेस को प्रमोट करते है, और बदले में, सभी एक दूसरे के बिज़नेस को, अपने सर्कल में प्रमोट करते है, जिससे उनके बिज़नेस में बढ़ोतरी हो| पिछले तीन सालो में, इस ग्रुप ने लगभग ७० करोड़ का बिज़नेस किया है| इस ग्रुप के सारे मेंबर खुदको "नेटवर्कर" कहते है, और चाहते है की और भी लोग इनके साथ जुड़े| इसमें शामिल होने के लिए, सिर्फ, आगे बढ़ने की भूक चाहिए| जो चाहते है की, अपना बिज़नेस बढे और अपना नाम हो, ऐसे लोगो की इस ग्रुप को ज़रूरत है| अगर आप का बिज़नेस पेस्ट कण्ट्रोल का हो, या आप लोन कंसल्टंट हो, मेकउप आर्टिस्ट हो, या रियल एस्टेट एजेंट, आपका कोई भी बिज़नेस हो, छोटा हो या बड़ा हो, आप इस ग्रुप में शामिल होकर अपना बिज़नेस ज़रूर बढ़ा सकते हो| बताया जाता है की, इस ग्रुप के उल्हासनगर चैप्टर की मीटिंग, १ नवंबर २०२२ को, सुबह ८ बजे, होटल मयूर, सेंट्रल हॉस्पिटल रोड, उल्हासनगर ३ में आयोजित की गयी है| इस ग्रुप में मेंबर होकर, कई उद्योजकोंने ,अपने बिज़नेस में बढ़ोतरी देखि है ,और सभी चाहते है की उनके साथ जुड़कर, सभी उद्योजको को इसका फायदा हो| अगर आपको, इस मीटिंग में शामिल होना हो, तो आप तुरंत कॉल या मेसेज करके, अपनी सीट बुक करवाए और अपने बिज़नेस को बढ़ते देखे|