Download Free Audio of {"_id":"6353c63d564e2851751dc4ec","slug":"eng-vs-a... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

{"_id":"6353c63d564e2851751dc4ec","slug":"eng-vs-afg-live-cricket-score-t20-world-cup-2022-super-12-england-vs-afghanistan-t20i-match-at-optus-stadium","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ENG vs AFG: इंग्लैंड का जीत से आगाज, अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया, करन ने बनाया रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}} सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम टी20 में तीन बार आमने-सामने आई है। इसमें से तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। यह तीनों मैच टी20 वर्ल्ड कप में ही खेले गए हैं।इंग्लैंड के लिए लियम लिविंग्सटोन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर और डेविड मलान 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, एलेक्स हेल्स 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स दो और हैरी ब्रूक सात रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली आठ रन बनाकर नाबाद रहे। अजमतुल्लाह ओमरजाई को छोड़ अफगानिस्तान के सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।इंग्लैंड की टीम के लिए 113 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। कप्तान बटलर और एलेक्स हेल्स ने धीमी शुरुआत की। पांचवें ओवर में बटलर आउट हो गए। इसके बाद नौवें ओवर में एलेक्स हेल्स आउट हुए और इस समय तक भी इंग्लैंड का स्कोर 52 रन ही था। डेविड मलान भी 30 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। पूरी इंग्लैंड की टीम में सिर्फ लियम लिविंगस्टोन और और हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट ही 100 से ज्यादा रहा। हालांकि, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने वाइड के जरिए 12 रन लुटा दिए और इंग्लैंड का काम आसान किया।अफगानिस्तान की टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मार्क वुड ने रहमनुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच कराया। गुरबाज 10 रन बना सके। 35 पर अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा। बेन स्टोक्स ने हजरतुल्लाह जजाई को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंदों में सात रन बना सके। 62 पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। सैम करन ने इब्राहिम जादरान को मोईन अली के हाथों कैच कराया। वह 32 गेंदों में 32 रन बना सके। 82 पर अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा। नजीबुल्लाह जादरान 13 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 91 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका लगा। मार्क वुड ने कप्तान मोहम्मद नबी को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। बटलर ने विकेट के पीछे डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। नबी तीन रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद अजमातुल्लाह आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राशिद खान और मुजीब उर रहमान खाता भी नहीं खोल सके। सैम करन ने फजलहक फारूकी को आउट कर अफगानिस्तान की पारी को 19.4 ओवर में 112 रन पर समेट दिया। करन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके। वह टी20 में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स और मार्क वुड को दो-दो विकेट मिले। क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया।जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशीद, मार्क वुड।हजरतुल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।