Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
नमस्ते, आवश्यक सूचना, भारतीय डाक विभाग के द्वारा कंचनपुर ग्राम पंचायत मे स्थित कंचनपुर शाखा डाकघर मे कल दिनांक 15-अक्टूबर समय 10:30 बजे से डाक विभाग की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है| इस कैंप मे आप अपने छोटे बच्चे जिनका उम्र पांच साल से निचे है उनका आधार कार्ड बनवा सकते है जिसमे आपको अपने बच्चे के साथ उनका जन्म प्रमाण पत्र तथा माता या पिता को अपने आधार कार्ड के साथ आना होगा | जिन लोगो का आधार से Mobile नंबर नहीं जुड़ा है या Mobile नंबर बदलवाना हो वो अपने आधार कार्ड के साथ चालू Mobile ले कर आये और अपने आधार मे Mobile नंबर जुड़वाए | सुकन्या समृद्धि योजना :- आप अपने 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची का सुकन्या खाता ज़रूर मात्र 250 रुपया मे खुलवाए इस वक़्त इस खाते मे 7.6% का सालाना व्याज़ मिल रहा है जो आपकी बच्ची की शादी तथा उच्च पढ़ाई के वक़्त मिलेगा | इस खाता को खुलवा ने के लिए आपको अपनी बच्ची की आधार या जन्म प्रमाण पत्र के साथ 2 फोटो लाना है और माता या पिता का 2 फोटो आधार कार्ड, Pan कार्ड अदि हो तो लाना होगा | बचत खाता :- आप अपने भविष्य के लिए अपने नाम पर बचत खाता खोल सकते है जो मात्र 500 रुपया से खुल रहा है | जिसमे आपको 4% सालाना व्याज़ भी मिलेगा | अब इस खाते को अपने बच्चे या बच्ची के नाम पर भी खोल सकते है तथा सरकार के द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले सरकारी पैसा भी मंगवा सकते है | बचत खाता खोलने के लिए आप 2 फोटो तथा आधार कार्ड के साथ आएं | 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता :- आप 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता मात्र 100 रुपया के महीने से भी शुरू कर सकते है जिसमे आपको 5.8% के दर से व्याज़ मिलेगा | 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ):- आप 500 रुपया से सालाना 7.1 % के व्याज़ दर से PPF खाता खोल सकते जिसमे आपके जमा रकम पर वार्षिक व्याज़ आपको मिलता है यह खाता बच्चों का भी खोला जा सकता है | किसान विकास पत्र :- डाकघर मे आप अपने मेहनत के कमाई को 10 साल 3 महीने मे दुगुना किसान विकास पत्र के माध्यम से कर सकते है | डाक जीवन बीमा :- आप डाकघर के द्वारा डाक जीवन बीमा भी कर सकते है जिसमे आपको Life Insuarance Risk Cover करता है और साथ मे बचत भी होती है | प्रीमियम सबसे कम तथा बोनस सबसे ज्यादा मिलता है | इनकम टैक्स से भी इसमें छूट दी जाती है कल ही आप ज़रूर डाक जीवन बीमा लें और अपने और अपने परिवार को को Risk Cover दें | आप दिनांक 15 अक्टूबर मे कंचनपुर डाकघर आवश्य आएं तथा डाकघर के विभिन्न योजनाओं के बारे मे जाने तथा उसका लाभ उठाएं | धन्यवाद