Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
विजयादशमी पर जयपुर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक पथ संचलन करते दिखेंगे। इस क्रम में 5 अक्टूबर बुधवार सुबह 7 बजे जयपुर महानगर के पौंड्रिक नगर का शारीरिक और पथ संचलन का कार्यक्रम रहेगा। जयपुर के चौगान स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शारीरिक प्रदर्शन, शस्त्र पूजन और संघ की शाखाओं में होने वाले शारीरिक कार्यक्रम (दंड, योग, सूर्य-नमस्कार, नि:युद्ध) का प्रदर्शन किया जायेगा। पौंड्रिक नगर के संघचालक ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह (राजस्थान क्षेत्र) जसवंत सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि पूर्व बीएसएफ डीआईजी करण सिंह राजावत मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान स्वयंसेवक घोष (संघ का बैंड) का भी विशेष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चौगान स्टेडियम से स्वयंसेवक पथ संचलन करते हुए छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, पुरानी बस्ती होते हुए दोबारा चौगान स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्रों की ओर से मानव शृंखला भी बनाई जाएगी। पथ संचलन के दौरान प्रमुख चौराहों पर संत और समाज के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि संघ प्रमुख रूप से छह उत्सव मनाता है। इनमें से एक विजयादशमी है, जो हिंदू समाज का प्रमुख उत्सव है. इस पर्व पर शक्ति की उपासना होती है।