Download Free Audio of मोर का रंग नीला, हरा... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

मोर का रंग नीला, हरा, सफेद, जामिनी और धूमैला भी हो सकता है. जेलीफिश धूप में लुप्त होने लगती है क्योंकि इसमें 98 प्रतिशत पानी होता है. सांप के दिमाग में सीखने वाला भाग नहीं होता इसीलिए सांप को पालतू नही बनाया जा सकता मतलब की वो आपको कभी भी काट सकता है. खरगोश एक मिनट में लगभग 120 बार खाना चबाता है. केवल चमगादड़ ही ऐसा स्तनधारी है जो उस सकता है. कठफोड़वा(Woodpecker) एक सेकंड में 20 बार चोंच मार सकता है. इंसान का DNA घोंगे से 70% मिलता है. Moth जिसे हम पंतगा भी बोलते है उनके पेट नही होता. ऊदबिलाव के दांत पूरे जीवन में कभी बढ़ना नही छोड़ते. 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50% कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते है.