Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
स्वागत है आपका अपने यूट्यूब चैनल मे। , आज आपके लिए लाये है एक और मजेदार जादुई कहानी जिसका नाम है जादुई चक्की। चलिए शुरू करते है एक गाँव में दो भाई रहते थे – राम लाल और श्याम लाल | राम लाल रिश्ते में तो बड़ा भाई था , लेकिन नियत का साफ़ नहीं था | बचपन से ही जब भी दोनों भाई के लिए कोई भी चीज़ आती थी तो राम लाल श्याम लाल से छीन लेता था | श्याम लाल रिश्ते में तो छोटा था , लेकिन दिल का बहुत साफ़ था |बड़े भाई द्वारा उसकी चीज़ छीन लेने पर भी मन मैला नहीं करता था | देखते ही देखते दोनों भाई बड़े हो गये | सोच अलग अलग होने के कारण दोनों भाइयो के बीच टकराव बढता ही चला गया | जब दोनों भाइयो के बीच टकराव अंतिम चरण पर पहुँच गया तो पिता ने सोचा , ” क्यों न दोनों भाइयो के बीच बटवारा कर दिया जाये |” जब यह बात राम लाल को पता लगी तो उसने श्याम लाल का हिस्सा भी धोखे से ले लिया | लेकिन श्याम लाल ने फिर भी कुछ नहीं कहा और चुप चाप अपने बीवी बच्चो को लेकर घर छोड़ कर चला गया | अलग होने के बाद राम लाल तो ऐशो आराम से जी रहा था , लेकिन श्याम लाल के पास कोई काम न होने के कारण उसके घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा था | दिनों भूखे रह कर गुजारा करना पड़ता | घर में अन्न , चावल , दाल का कोई दाना नहीं था | अपने घर वालो की बुरी हालत देख कर श्याम लाल बहुत दुखी होता , लेकिन कुछ कर नहीं पाता | यह देख कर उसके पिता भी बहुत दुखी होते , लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाते | एक दिन उसके पिता की तबियत बहुत ख़राब हो गयी | उसने श्याम लाल को अपने पास बुलाया और उसे जादुई चक्की दी और कहा कि यह चक्की अपने पास रखना और राम लाल को बिना बताये अपने घर ले जाना | जब भी तुम्हे इस चक्की से कुछ माँगना हो तो इसे चला कर मांग लेना , यह चक्की तुम्हे निकाल कर दे देगी , लेकिन एक बात का ध्यान रखना , जब तक इस पर लाल रंग का कपडा नहीं डालोगे यह चक्की काम करना बंद नहीं करेगी | यह कहते ही उसके पिता की साँसे बंद हो गयी | श्याम लाल यह चक्की लेकर घर चला गया | घर पर सभी भूखे बैठे उसकी राह देख रहे थे कि शायद श्याम लाल कुछ खाने को लेकर आएगा , लेकिन जब वह खाने की बजाय चक्की लेकर आया तो सबका दिल टूट गया | श्याम लाल ने चक्की रखी और उसे चला कर चावल मांगने लगा | सभी देख कर आश्चर्य चकित रह गये कि आखिर श्याम लाल कर क्या रहा है ? चक्की ने चावल निकलने शुरू कर दिए | सभी यह देख कर हैरान तो हुए लेकिन साथ साथ खुश भी हुए कि आज तो भर पेट खाने को मिलेगा | फिर दाल , गेहूं और जरुरत वाली चीजों की मांग करके राशन इक्कठा किया और सभी ने भर पेट खाना खाया | फिर श्याम लाल के दिमाग में आया क्यों न यह राशन इक्कठा करके बाज़ार में बेचा जाए | श्याम लाल की यह तरकीब बहुत काम आई और देखते ही देखते बहुत अमीर हो गया | उसने नया घर बनाया ,बच्चो को अच्छे स्कूल में पढने भेजा , बीवी को नये कपडे , गहने लेकर दिए और शाही ठाठ बाठ से रहने लगा | उसने इतना पैसा इक्कठा कर लिया कि वह कोई भी काम शुरू कर सकता था और चक्की के बिना भी अपना जीवन निर्वाह कर सकता था | राम लाल से अपने भाई की तरक्की देखी न गयी | एक दिन वह श्याम लाल के घर के बाहर खड़ा होकर देखने लगा कि आखिर श्याम लाल के पास इतना सामान आता कहाँ से है ? अचानक राम लाल ने देखा श्याम ने चक्की चला कर जो भी सामान मांग रहा है , चक्की उसे निकाल कर दे रही है | यह देख कर राम लाल ने सोचा कि यदि यह चक्की मुझे मिल जाए , में तो और भी अमीर हो जाऊँगा | एक दिन मौका पाकर राम लाल वह चक्की चुरा कर ले आया | उसने अपने पत्नी और बच्चो को अपने साथ लिया और नगर को छोड़ कर जाने आगा | सागर तट पर पहुँच कर एक नाव में बैठ कर जब थोड़ी दूर पहुंचा तो उसके दिमाग में आया ” क्यों न इस चक्की को चला कर देखा जाए ?” यह सोचते ही वह चक्की से चावल मांगने लगा | चक्की ने चावल निकालने शुरू कर दिए , लेकिन चक्की को बंद कैसे करना है , यह तो राम लाल को आता ही नहीं था | देखते ही देखते पूरी नाव नमक से भर गयी और भार ज्यादा होने के कारण पूरी नाव पानी में डूब गयी और सारे पानी में डूब कर मर गये | माना जाता है कि वह चक्की आज भी चल रही है | शायद इसीलिए सागर का पानी खारा होता है और उधर श्याम लाल के पास धन ही धन इक्कठा हो गया और वह अपने परिवार सहित ख़ुशी ख़ुशी रहने लगा | तो दोस्तों इस कहानी से हमे क्या शिक्षा मिलती है कि लालच बुरी बला होती है | अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक करे शेयर करे। ऐसे ही और मजेदार कहानिओं को सुनने के लिए चैनल को सस्क्राइब करे और वेल आइकॉन को दबाना न भूले। मिलते है अगली मजेदार कहानी के साथ अगली वीडियो में तब तक के लिए जय हिन्द दोस्तों