Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
कृपया ध्यान दें उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती मृदुला कुमार के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री अजय कुमार-प्रथम के निर्देशन में श्रीमती अपेक्षा सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा यह जानकारी दी गयी की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनाँक 13 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, हाथरस में किया जा रहा है। ध्यान दें राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय, दाण्डिक मामले, चैक बाउन्स के मामले, बैंक रिकवरी के मामले, सिविल प्रकृति के मामले, वैवाहिक विवाद के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामले, बिजली के शमनीय दाण्डिक मामले, राजस्व मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाते हैं। जिन लोगों के वाहनों का ई-चालान पुलिस या यातायात पुलिस द्वारा किया गया है वे लोग दिनांक 13 अगस्त, 2022 को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, हाथरस में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाहन ई-चालान का बहुत सरलता से निस्तारण करा सकते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि लघु आपराधिक वादों में चालान की धनराशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से एवं भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम पावर ज्योति खाता संख्या-34893052142 में भी जमा की जा सकती है तथा जिसकी रसीद सम्बन्धित न्यायालय से प्राप्त की जा सकती है अथवा यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट वीकोर्टस् जीओवी इन के द्वारा ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही निस्तारण करा सकते है। अतः समस्त जनता से अपील है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 अगस्त, 2022 को दीवानी न्यायालय, परिसर, हाथरस में आकर शीघ्र सुलभ व सक्षम न्याय पायें। राष्ट्रीय लोक अदालत में आईए अपने वादों का निस्तारण करवाईए। धन्यवाद।