Download Free Audio of आज हम जानेंगे की । ए... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

आज हम जानेंगे की । एक्सस बैंक मैक्स इंश्योरेंस लंप-सम प्लान क्या है...? और इसके क्या फायदे है...। । । । पहले हम लंप-सम प्लान के कुछ फायदे समझने की कोशिश करते है..। । । यह प्लान का पहला फायदा यह है। की यह एक गारंटीड प्लान है। । । जहा आपको यह प्लान में निवेश के दौरान जितनी आय बताई गई है।।। उतनी आय आपको किसी भी हाल में मिलेगी है।... । । दूसरा फायदा यह है । की यह प्लान में धारा 80सी । और धारा ten - ten डी । के तहेत आपको टैक्स माफी मिलती है। । । यह प्लान का तीसरा फायदा यह है। की पॉलिसी धारक जीतना भी प्रीमियम भरते है । उसका ११ गुना उनको डेथ बेनिफिट मिलेगा। यानिकि अगर पॉलिसी धारक २ लाख रूपये हर साल प्रीमियम भरते है। और किसी कारण उनकी मृत्यु होजती है। तो इस दौरान उनके परिवार को २२ लाख रूपये मिलेंगे। । । । आइए अब हम यह प्लान में किस तरह निवेश से कितनी आय प्राप्त कर सकते है। उसको उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करते है। । । राकेश नाम का एक व्यक्ति लंपसम प्लान में पांच साल तक। हर साल दो लाख रुपए निवेश करना चाहता है। यानी कुल पांच साल के दौरान १० लाख रुपए निवेश करना चाहता है और उसको १२ वे साल यह निवेश से अच्छी आय चाहता है तो इस प्रकार के प्लान के हिसाब उनको १२ साल बाद प्रॉफिट के साथ १७ लाख रूपये वापिस मिलना बताया गया है। तो यह एक गारंटीड़ प्लान है। इसलिए इनको १२ वे साल १७ लाख रूपये गारंटीड मिलेंगे। कुछ इस तरह से यह प्लान में निवेश किया जाता है। । । अगर यह प्लान में आप निवेश करने के बाद। जितने लंबे समय तक परिपक्वता बनाए रखेंगे। उतना अच्छा फायदा आपको मिलेगा। । । यह प्लान बड़ा फायदा यह है की इसमें म्यूचुअल फंड और फिक्स डिपोजिट जैसे कई प्लान की तुलना में ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। । । यह प्लान में कुछ लोग। निवेश के रूप में अच्छी आय प्राप्त करने के लिए। तो कुछ लोग भविष्य में आने वाले खर्च उठाने के लिए। यदि कुछ लोग इनकम टैक्स बचानेके लिए। और कुछ लोग मृत्यु के दौरान परिवार की आर्थिक सलामती के लिए निवेश करते है। । । अगर आप एक्सिस बैंक मैक्स इंश्योरेंस के जनरल इंश्योरेंस , पेंशन प्लान , लॉन्ग टर्म प्लान, शॉर्ट टर्म प्लान , यदि प्लान में निवेश करना चाहते है। तो वह भी उपलब्ध है । जुड़िए एक्सिस बैंक मैक्स इंश्योरेंस साथ और कीजिए सलामती के सफल निवेश। । । शर्ते और नियम लागू। । । ऑडियो क्रिएट बाय रमीज खान। एक्सिस बैंक कपड़वंज ब्रांच।