Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
दोस्तों दुनिया का सबसे बडा जी ब्लॅक ब्लूवेल है जिसकी उत्पत्ति आज से करीब पांच करोड साल पहले हुई थी । आप की जानकारी के लिए बता दूँ कि दुनिया में नौं की करीब नब्बे प्रजातियां पाई जाती है और हर एक प्रजाति के पास कुछ न कुछ खास विशेषता होती है जैसे कि स्पर्म व्हेल जो कि अपने गोल मटोल और बडे से सिर के लिए जानी जाती है । लेकिन क्या आपको पता है कि स्पर्म व्हेल की उल्टी की कीमत करोडों में होती है । जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना । दरअसल दोस्तों स्पर्म व्हेल की उल्टी को फ्लोटिंग गोल्ड भी कहा जाता है और इसकी कीमत हीरे या सोने से ज्यादा होती है । अब आप लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या होता है जो ये इतनी महंगी होती है । दोस्तों वेल मछली की उल्टी को एम्बरग्रीस कहा जाता है जो दिखने में तो किसी पत्थर की तरह दिखाई देती है और इसमें से एक अजीब सी स्माॅल आती है । लेकिन इसके महंगा होने का मुख्य कारण ये है कि इसका इस्तेमाल काफी बडी बडी कंपनियां पर्फ्यूम बनाने के लिए करती है । दरअसल इसकी वजह से परफ्यूम की महक काफी लंबे समय तक चलती है । आप जानकर चौंक जाओगे की छह किलो वेल की उल्टी की कीमत एक करोड सत्तर लाख रुपए तक होती है ।