Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

What is Networking (नेटवर्क क्या होता हैं ?) इंसान अपनी बात एक-दूसरे से शेयर करने के लिए आवाज का सहारा लेते हैं. आवाज एक माध्यम होती है. ठीक इसी प्रकार कम्प्युटर भी दूसरे कम्प्युटर से अपनी बात साझा करने के लिए एक माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. जिसे नेटवर्क कहा जाता हैं. नेटवर्क क्या हैं – What is Network in Hindi? जब एक से अधिक कम्प्युटर आपस में किसी माध्यम (तार, बेतार) के जरिये एक-दूसरे से जुड जाते हैं तो इसे नेटवर्क कहते हैं. इस दौरान ये आपस में एक-दूसरे से संचार, डाटा आदान-प्रदान, संसाधन शेयर इत्यादि कार्य करते हैं. कम्प्युटर नेटवर्क में एक साथ दर्जनों, सैंकडों, हजारों कम्प्युटर आपस में कनेक्टेड रहते हैं. जब किसी नेटवर्क से किसी डिवाईस को कनेक्ट किया जाता है तो इसे नेटवर्किंग करना कहते हैं. नेटवर्क से जुडे हुए प्रत्येक डिवाईस (कम्प्युटर) को Node (नोड) कहते हैं. और जो कम्प्युटर नेटवर्क के लिए संसाधन (Resources) मुहैया कराता हैं उसे सर्वर (Server) कहते हैं. एक कम्प्युटर नेटवर्क मॉडल नोड्स यानि आपके कम्प्युटर को नेटवर्क से जुडने के लिए एक माध्यम की जरूरत पडती हैं. और इन माध्यमों में केबल, ऑप्टिक फाईबर केबल, वाई-फाई, ब्लुटूथ, सैटेलाईट, इंफ्रारैड आदि शामिल होते हैं. तथा नेटवर्क डिवाईसों का भी इस्तेमाल किया जाता हैं. नेटवर्क का सबसे बढिया और समझने लायक उदाहरण इंटरनेट हैं. यह दुनिया का सबसे व्यस्तम और वृह्द कम्प्युटर नेटवर्क हैं. जिसके माध्यम से आप इस लेख को पढ पा रहे है. एक कप्युटर नेटवर्क कम्प्युटर, सर्वर, मेनफ्रेम कम्प्युटर, स्मार्टफोन, टेलिफोन, प्रिंटर्स, अन्य नेटवर्क डिवाईस (Hub, Modem, Switches, Bridges) आदि का समूह होता हैं. नेटवर्किंग के दौरान संसाधनों का आदान-प्रदान होता हैं. जिसे Resource Sharing कहा जाता हैं. दुनिया का पहला कम्प्युटर नेटवर्क का नाम और कब बना? दुनिया का सबसे पहला कम्प्युटरने नेटवर्क का नाम ARPANET था. जिसे 1960 के बीच में विकसित किया गया था. अर्पानेट पर पहला मैसेज 29 अक्टुबर, 1969 को भेजा गया. ARPANET को इंटरनेट का पूर्वज माना गया हैं.