Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

Meme meaning in hindi: इन्टरनेट पर यदि आप कोई भी social media का इस्तेमाल करते हो चाहे वो Facebook हो या Twitter या फिर Whatsapp, कही ना कही आपने meme का नाम जरुर सुना है या फिर देखा है. तो क्या आपको पता है यह memes मतलव क्या है? और यह meme किस लिए बनाया जाता है? यदि आपको नहीं पता है तो आजके इस पोस्ट को पढ़के meme के बारेमे details में जान सकते हो, साथ ही meme कैसे बनाते वो भी जान और सिख सकते हो। Meme Meaning In Hindi? Meme क्या है? Meme का इस्तेमाल जादातर social media site पर ही होते है और यह लोगो को हँसाने के लिए, motivate करने के लिए ही किया जाता है. कुछ funny फोटो के ऊपर कुछ text ऐड करके meme बनाया जाता है. सिर्फ फोटो नहीं video, animated meme का इस्तेमाल भी खूब होते है. कुछ दिन पहले आपने देखा या सुना होगा की “JCB की खुदाई” social site में बहुत viral हुआ था, तो यह jcb की खुदाई भी एक meme ही है. तो आब सवाल है यह meme आया कहा से और इसका सबसे पहले इस्तेमाल किसने किया था? आपको जानकर हैरानी होगी कि meme शब्द का उत्पत्ति ऑनलाइन से नहीं हुई है। जब पहली बार meme शब्द का इस्तेमाल हुआ था तब इन्टरनेट इतना पोपुलर नहीं था और नहीं तब फेसबुक, twitter, whatsapp, गूगल बना था। BBC हिंदी news के एक पोस्ट के अनुसार दुनिया का सबसे पहला meme बना था साल 1921 को जो की एक comic बुक में पायी गयी थी। लेकिन meme शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले 1976 को हुआ था, और इस meme शब्द का जिक्र किया था “Richard Dawkins” नामके एक लेखक अपने किताब “The Selfish Gene” में। इन्टरनेट पर जो meme हम देखते है उसका meaning और Richard Dawkins अपने किताब जिस meme शब्द के इस्तेमाल किया है इन दोनों का meaning अलग अलग है. Richard Dawkins जिस meme शब्द का उपोयोग किया है उसका अर्थ है “विचार जो दिमाग से दिमाग तक फैलते हैं (ideas that spread from brain to brain)”. यदि हम बात करे इन्टरनेट meme की तो 1990 सबसे पहले इन्टरनेट meme का उपयोग किया गया था।