Read Aloud the Text Content
This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.
Text Content or SSML code:
आज हम आपको दुनिया के पांच सबसे अजीब पर लाजवाब होटल के बारे मे बताएंगे। तो जानने के लिए वीडियो पूरा देखियेगा। नंबर फाइव जुकासारवी आइस होटल, स्वीडन। स्वीडन में जुकासारवी एक ऐसा होटल है, जिसकी हर दीवार बर्फ से बनी होती है। झूमर से लेकर टेबल तक यहां कोई भी चीज ऐसी नहीं जो बर्फ से ना बनी हो और तो और आपको ड्रिंक सर्व किया जाने वाला ग्लास तक बर्फ का ही बना होता है| इन दीवारों से परावर्तित होने वाले किरणों की वजह से वातावरण मोहित हो जाता है। यहां रहने के लिए आपको कमरे भी मुहैया किए जाते हैं, यहां रहना मानो आपके लिए सपनों के महल में रहने का एहसास दे जाएगा| यहां की बनी हुई बर्फ की कलाकृतियों की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए आप अपनी आंखें भी कम पड़ जाएंगी। नंबर फोर होटल Kakslauttanen, फिनलैंड। काम और बाकी जिम्मेदारियों के चलते तनाव में जी रहे लोग छुट्टियां बिताने के लिए ऐसी जगह की तलाश में होते हैं,जहां उन्हें शांति और सुकून मिले | होटल कक्सलाउटनेन के बारे में जानने के बाद शायद आप की तलाश पूरी हो जाए। फिनलैंड में मौजूद होटल कक्सलाउटनेन कुदरत के गोद में बस मानो इंसानों का आशियाना हो | सर्दियों के मौसम में जब आप इस जगह अपना पहला कदम रखोगे तो आपको बर्फ से सजे पेड़ पौधों की टोली आपके स्वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आएंगी | बाहर गिरती बर्फ और अंदर जलती लकड़ियों की आग के उजाले में डिनर करना किसी भी कपल के लिए किसी सपने से कम नहीं होता | यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है यहां के छोटे-छोटे इगलू होटल | हमारे पूर्वज आदिवासी जो पहले इगलू बनाकर रहते थे। कुछ इसी तरह की संकल्पना पर आधारित इस होटल ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। कांच से बनी हुई इगलू होटल में रात को आप चांदनी तारों की खूबसूरती अपनी खुली आंखों से देख सकते हो| नंबर थ्री Villa Escudero, Philippines। जब कुदरत के साथ की बात हो रही हो और हम वॉटरफॉल मिस कर जाए,यह हो ही नहीं सकता | Villa Escudero एक ऐसे रिसोर्ट का नाम है, जिसका मुख्य आकर्षण है यहां का झरना | झरने से गिरते पानी में बिछाई गइ टेबल्स पर बैठ टेस्टी खाने का मजा उठाने की इच्छा अगर आपको पूरी करनी है, तो आपको Villa Escudero जाना चाहिए। झरने की वजह से Villa Escudero का माहौल पूरी तरह से कुदरती हो जाता है | आप चाहे तो यहां नहा भी सकते हो, पानी में मजे कर सकते हो या अपने पैरों से गुजरते हुए पानी का एहसास लेते लेते खाना भी खा सकते हो | यहां आने वाला कोई भी इंसान कभी भी तनाव में नहीं रह सकता। यहां आने वाला हर इंसान इन लम्हों से खुशी निचोड़ कर जी लेता है | ऐसे बेहतरीन लम्हों को आप शायद ही मिस करना चाहोगे | नंबर तू Attrap Reves, France। आपने कभी ना कभी फेंटेसी फिल्म में मौजूद करैक्टर के बारे में सुना होगा,जो बबल्स में रहा करते थे | बबल्स का आकर्षण बस बच्चों को ही नहीं हम बड़ों को भी कहीं ना कहीं जरूर होता है। इसी आकर्षण को ध्यान में रखते हुए फ्रांस में ऐसे होटल के रूम तैयार किए गए हैं। जहां वक्त बिताना ऐसा लगता है कि, मानो आप किसी बबल पर सवार हो गए हो | Attrap Reves के मुख्य होटल से कुछ कदम पर बनाई गई यह रूम अपने आप में गजब के लाजवाब है। पेड़ों से घिरी सराउंडिंग और आसमान में तारों से बनी चद्दर को ओढते हुए सोने का सपना बस इस जगह आने के बाद पूरी हो सकती है | फुली फर्निश्ड और सुरक्षित ग्लास से बने ऐसे रूम में कौन नहीं रहना चाहेगा। नंबर वन Hanging Gardens Of Bali। इंडोनेशिया का उबूद छोटा सा गांव, जंगल, यहां की भूत प्रेत की दंत कथाएं और बड़े सीधे-साधे लोगों के लिए मशहूर है | इन जंगलों में हजारों तरह के जीव जंतु मिलजुल कर रहते हैं,पर इन सबसे हटके और अन अपेक्षित जगह जो लोगों को भाती है वह है, इस जंगल में मौजूद Hanging Gardens Of Bali होटल। इस जगह को आसमान से देखने के बाद कुदरत और कृत्रिमता का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इस होटल का सबसे बड़ा आकर्षण इसका इंफिनिटी स्विमिंग पूल है। 5.5 फीट गहरे पूल पर आप खड़े होकर इस जगह की खूबसूरती को देख सकते हो | यह होटल लगभग 8 मंजिला ऊंचा है, जहां से आप उबूद गांव में मौजूद हिंदू मंदिरों को भी देख सकते हो | इंसान को उसकी एक गलती की ज्यादा से ज्यादा कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ? आज हम आपको ऐसी घटनाओं के बारे में बताएंगे की जब इंसान की एक छोटी सी गलती की वजह से उसे अरबों खरबों का नुकसान हुआ हो। आज हम आपको ऐसे ही पांच इतिहास की सबसे महंगी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। नंबर फाइव।