Download Free Audio of earth के बारे मे 5 इंटरे... - Woord

Read Aloud the Text Content

This audio was created by Woord's Text to Speech service by content creators from all around the world.


Text Content or SSML code:

earth के बारे मे 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स । number 1 क्या आपको पता है,लगभग 62 करोड़ साल पहले 1 दिनमें केवल 21.9 घंटे हुआ करते थे| number 2 चाँद और सूरज की ग्रैविटी से उत्पन्न हुई ocean tide की वजह से हर 100 साल में पृथ्वी के 1 दिन के समय में one point seven मिली सेकंड और जुड़ जाते है number 3 30 करोड़ साल पहले पृथ्वी में कोई भी देश नहीं हुआ करता था , और यह एक सम्पूर्ण सुपर कॉन्टीनेंट हुआ करता था, जिसको साइंटिस्ट्स ने Pangea नाम दिया| number 4 earth की estimated ऐज 4 point five four बिलियन इयर्स है, साइंटिस्ट्स ने पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टानों की खोज करके बायोमेट्रिक रूप से यह समय का पता लगाया है। number 5 पृथ्वी 70% से अधिक पानी है,लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पृथ्वी पर पानी का भार केवल 1% ही है। अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नही किया है,तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और हमारे वीडियो को लाइक कर दीजिए।